जीजा साले ने मिलकर दुकानदार को पीटा

हरिद्वार(आरएनएस)। मामूली विवाद को लेकर जीजा-साले ने मिलकर दुकानदार की पिटाई कर दी। इस दौरान उन्होंने बीच बचाव में आए परिवार को भी नहीं बख्शा। पीड़ित दुकानदार ने दोनों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। जोगिया मंडी निवासी गौरव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर मौजूद था। आरोप है कि इसी दौरान विन्दर अपने साले के साथ दुकान पर आया। दोनों ने सिगरेट खरीदने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। आरोप लगाया कि भाई, बहन और सात साल का बेटा बीच बचाव को आए तो पथराव कर उन्हें चोटें पहुंचाई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जीजा साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।