26/02/2025
जीजा बनकर युवती से 99 हजार की ठगी

देहरादून(आरएनएस)। साइबर ठगों ने जीजा बनकर युवती को 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। अनुगिता चौधरी निवासी एडब्ल्यूएचओ, इंदिरानगर की तहरीर पर बसंत विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। बताया कि बीते 22 फरवरी को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पीड़िता का जीजा बताया। झांसा दिया कि उसे अपनी बुआ के लड़के से पैसे लेने हैं। यूपीआई काम नहीं करने के कारण मंगवा नहीं पा हे हैं। इस तरह पीड़िता से 99 हजार रुपये ट्रांसफर कराकर कहा कि जल्द उसके खाते में रकम वापस आ जाएगी। पीड़िता ने रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद फर्जीवाड़े का पता लगा। बसंत विहार थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस जांच कर रही है।