जेई एसोसिएशन ने किया विवादित वरिष्ठता सूची का विरोध, लगाया भेदभाव का आरोप

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपीसीएल मैनेजमेंट को नियम विरुद्ध जारी वरिष्ठता सूची पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। एसोसिएशन की बैठक में मैनेजमेंट पर जेई संवर्ग के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। माजरा स्थित संघ भवन में हुई बैठक में महासचिव राहुल कुमार अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठता सूची में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं। सहायक अभियंताओं की वर्ष 2008-09 की वरिष्ठता सूची में 2010 के सीधी भर्ती के अभियंताओं को 2008-09 के इंजीनियरों से भी ऊपर रख दिया गया है। जिस वर्ष में इंजीनियर यूपीसीएल की सेवाओं में भी नहीं आए थे, उन्हें भी उस वर्ष की वरिष्ठता दे दी गई है। ये वरिष्ठता सूची सीधे तौर पर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना है। बैठक में तय हुआ कि यदि नियम विरुद्ध वरिष्ठता सूची के अनुसार मैनेजमेंट स्तर से कोई भी कार्रवाई हुई, तो सीधे आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। बैठक में पवन रावत, सुनील उनियाल, नवनीत चौहान, विमल कुलियाल, गजेंद्र, निशांत आदि मौजूद रहे।