जेसीबी से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
रुद्रपुर। जेसीबी से टकराकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि सोमवार की देर रात को जयनगर नंबर चार निवासी नवीन रस्तोगी पुत्र ओमपाल रस्तोगी (27) रुद्रपुर की ओर से अपनी बाइक संख्या यूके-06 जेड- 0877 पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जयनगर तिराहे के पास दिनेशपुर की ओर से आ रही है एक जेसीबी से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक फल बेचने का काम करता था। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। बाइक और जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है। इस मामले में अभी तक किसी ने कोई तहरीर थाने में नहीं दी है।