21/03/2024
जेसीबी से 85 पक्के अतिक्रमण किए ध्वस्त

हरिद्वार(आरएनएस)। सिंचाई विभाग, लोनिवि और पुलिस की टीम ने सलेमपुर में सिडकुल हाईवे के दोनों ओर पक्के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने जेसीबी की मदद से करीब 85 पक्के निर्माण ध्वस्त कराए। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन अधिकारियों की सख्ती के चलते उनकी नहीं चली।
टीम ने सलेमपुर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने सड़क के दोनों ओर किए गए अवैध कब्जे गिरा दिए। इस दौरान नाले पर बने पक्के निर्माण, लोहे की सीढ़ियां, फ्लेक्स बोर्ड, साइन बोर्ड, टीन शेड, दुकान आदि को तोड़ दिया गया। साथ ही मौके पर रखा सामान भी जब्त किया गया। अतिक्रमण पर कार्रवाई के बीच लोगों ने सिंचाई विभाग की अधिशासी अभियंता के आगे कार्रवाई रोकने की मांग की। टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा।