जेसीबी मशीन की चपेट में आकर युवक की मौत
रुड़की। जैनपुर झंझेड़ी में ईंट भट्ठे पर जेसीबी मशीन की चपेट में आकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। जैनपुर झंझेड़ी निवासी 22 वर्षीय इरफान पुत्र मुंतियाज ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था। बुधवार सुबह वह ईंट भट्ठे पर खड़ा हुआ था। बताया गया कि इसी दौरान जेसीबी मशीन को बैक करते हुए युवक उसकी चपेट में आ गया। जेसीबी का पहिया सिर पर चढ़ जाने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि एक माह पहले 15 नवबंर को युवक की शादी खादर क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद निवासी युवती के साथ हुई थी। युवक की अचानक मौत होने से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने घटना स्थल का मुआयना किया। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।