जय श्री राम नारा नहीं उद्घोष है: अरुण गोविल
नई दिल्ली (आरएनएस)। मशहूर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। अरुण गोविल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की ऐसी बातें जिसे मैं अपनी विचारों से सहमत पाता हूं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद प्रभावित हो और मैं भी एक श्री राम भक्त हूं। ममता बनर्जी के जय श्रीराम के नारे वाले विवाद पर अरुण गोविल ने कहा कि जय श्री राम नारा नहीं एक उद्घोष है। जय श्री राम का विरोध नहीं होना चाहिए क्योंकि राम सभी धर्मों के अनु आई हूं और धर्म को पालन करने के लिए किसी को रोकना नहीं चाहिए और अगर ममता बनर्जी को बुरा लगता है तो अब क्यों हिंदू देवी देवताओं का नाम लेकर नारा देती है। अरुण गोविल ने कहा कि मुझे लगा की अब हमें जिस धर्म को मानता हूं और उनके प्रति अगर कोई उठा रखा था करता है तो मैं उसका विरोध नहीं करूंगा तो कब करूंगा और अगर जिस धर्म को मानते हैं इसके विरोध में कोई बोलता है और अगर आप ऐसा नहीं करते तो उसको यही माना जाएगा कि वह उस व्यक्ति से ज्यादा दोस्ती है जो आपके हिंदू धर्म को उधार गया अपशब्द भाषा का प्रयोग कर रहा है। इसी वजह से मैं 13 साल बाद राजनीति में आया क्योंकि आज मुझे लगा कि नहीं मुझे आगे आकर अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए ।