जसपुर में सेवा भारती ने शुरू किया राम संस्कार केंद्र

काशीपुर(आरएनएस)। सेवा भारती ने कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार देने को श्री राम संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया। बुधवार को प्राचीन अखाड़ा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में संस्कार केंद्र का शुभारंभ जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह, जिला कार्यवाह राजीव कौशिक, नगर कार्यवाह जितेंद्र चौहान ने श्री राम चंद्र के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन नगर सेवा प्रमुख अनिल चौहान, अध्यक्ष सौरव राजपूत ने की। सदस्यों ने कहा कि सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा की विचारधारा पर काम करती है। संस्कार केंद्र में निशुल्क शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति एवं नैतिकता की समझ भी बच्चों में विकसित की जाएगी। यहां धर्मपाल सिंह, विवेक मानस, पलविंदर सिंह, राजेंद्र बंसल, सुनील कुमार,धर्मेंद्र कुमार, यशपाल शर्मा, रामप्रसाद सिंह, सोनू प्रजापति, भगवानदास, अनिल राजपूत, घनेन्द्र रावत, रोबिल कुमार अर्जुन सैनी, रूप सिंह, सुनील वर्मा, नृपेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version