जसपुर में गुलदार ने तीन लोगों पर बोला हमला

काशीपुर। बाइक सवार गुलदार के शावक से टकरा गया। इससे गुस्सायी मादा गुलदार ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग के उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया मंगलवार देर शाम ग्राम निजामगढ़ में ईदगाह के सामने गन्ने के खेत से गुलदार के छह शावक निकल कर सडक़ पार कर रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रही एक बाइक से शावक टकरा गए। इससे गुस्सायी मादा गुलदार ने बाइक सवार सुल्तान अली पुत्र नजाकत निवासी ग्राम निजामगढ़ पर हमला बोल कर उसे घायल कर दिया। वह किसी तरह से गांव पहुंचा। इस हमले के कुछ देर बाद ही गुलदार ने रूपा सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी भोगपुर डैम की बाइक पर हमला कर उसे भी पंजे मारकर घायल कर दिया। घबराया ग्रामीण किसी तरह शोर मचाता हुआ ग्राम प्रधान सरफराज के पास पहुंचा। ग्राम प्रधान ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचवाकर उपचार कराया। वहीं, ग्राम मलपुरी में घर के बाहर खड़े बलजिंदर सिंह पर गुलदार ने पंजा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। डॉ. दीप्ति बंसल ने कहा घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। इधर, वन विभाग के उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने कहा चार-पांच दिन पूर्व भी गुलदार ने एक ग्रामीण को पंजा मार कर घायल कर दिया था।