लापता दंपत्ति का शव मिलने से सनसनी

किच्छा। किच्छा के आजादनगर में लापता दंपत्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। कुछ लोगों ने शीड प्लांट के पीछे शव देखने के बाद सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिया है। पंचनामा भरने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दंपती ने खुदकुशी की या मौत का कोई और कारण है, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं शव बरामद होने के बाद से क्षेत्र में हडक़ंम मचा हुआ है। वार्ड नंबर 3 निवासी चंद्रपाल उम्र 42 वर्ष व उसकी पत्नी कमला देवी उम्र 39 वर्ष बुधवार शाम से गायब थे। दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके गायब होने पर आस पड़ोस के लोगों ने काफी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। दोनों के गायब होने की सूचना पुलिस को शुक्रवार सुबह दी गई थी। शुक्रवार शाम दोनों के शव आजादनगर स्थित शीड प्लांट के पीछे से बरामद कर लिए। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, दरउ चौकी प्रभारी आरसी बेलवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है। मौत के कारणों पर हर एंगल से जांच की जा रही है।