16/02/2022
जसपुर में बंद घर से नगदी समेत लाखों की चोरी
काशीपुर। शादी समारोह में शमिल होने गई महिला के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोर ने दरवाजा तोड़कर घर से 85 हजार की नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला नईबस्ती, निकट अबूब्रक मस्जिद निवासी नूरी पत्नी मारूफ बीती 15 फरवरी को अपनी ननद की शादी में बास्ता चांदपुर बिजनौर गई थी। नूरी ने बताया कि उसका पति सउदी में काम करता है। बुधवार को उसके पड़ोसियों ने फोन कर घर में चोरी की सूचना दी। नूरी ने जब घर आकर देखा तो उसके छत का दरवाजा टूटा हुआ था। चोर अलमारी में रखे 85 हजार रुपये, सोने के जेवरात, कीमती कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए थे। महिला ने कोतवाली पहुंचकर चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।