जरुरतमंदों को तहसील प्रशासन ने कंबल बांटे

चम्पावत(आरएनएस)। डीएम नवनीत पांडेय के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने चम्पावत के कई गांवों में देर रात जाकर जरुरतमंदों को कंबल बांटे। तहसीलदार ज्योति धपवाल ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शीतलहर से बचाव के लिए ग्राम सभा पुनेठी, पहरूडा, चौकी, नगरगांव, शक्तिपुर, फूंगर, खर्ककर्की, चैकुनीबोरा, चैकुनीपांडे में निराश्रित और जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। यहां डीएम और एडीएम की पत्नी के अलावा उरेडा की चांदनी बंसल और एपीडी विम्मी जोशी भी मौजूद रहीं। तहसीलदार ज्योति के कार्यों की सभी ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि तहसीलदार लोगों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुनती हैं। जिले में सबसे सक्रिय अफसरों में तहसीलदार ज्योति की गिनती होती है।


Exit mobile version