07/02/2021
जापान के पश्चिमी भाग में भूकंप के झटके

मास्को। जापान के पश्चिमी इलाके योनागुनी द्वीप पर मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूवैज्ञानिक केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है और इसका केंद्र योनागुनी क्षेत्र से 38 किलोमीटर दूर उतरी दिशा में जमीन की सतह से करीब 108 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।