जनता दरबार में गैरहाजिर अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण
चमोली। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सोमवार को जनता दरबार लगा। यहां शिकायत लेकर लोग तो पहुंचे, पर कई विभागों के अफसर गैरहाजिर रहे। मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने लोनिवि, ऊर्जा निगम, खनन और श्रम प्रवर्तन के अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने जनता दरबार में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना। अलग-अलग इलाकों से आए लोगों ने सुरक्षा दीवार, आपदा में क्षतिग्रस्त भवन निर्माण हेतु सहायता राशि, पुलिस से जुड़े मामलों और स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त होने की शिकायतें रखीं। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा भी की गई। विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय में हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए गए। साथ ही जनता दरबार में गैरहाजिर रहे विभागों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीडीओ ने कहा कि इस मामले में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता दरबार में परियोजना निदेशक प्रकाश रावत, जिला विकास अधिकारी सुमन राणा, सीएमओ डा.एसपी कुडियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।