जन शक्ति सोसाइटी ठगी में पटेलनगर थाने में केस दर्ज

देहरादून। जन शक्ति को-ऑपरेटिव सोसाइटी ठगी में पटेलनगर थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि महिला की सोसाइटी में जमा रकम दो साल पहले मेच्योर हो गई थी। जो उन्हें वापस नहीं की जा रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि गुलिस्ता खानम निवासी कारगी, बंजारावाला ने तहरीर दी। सोसाइटी में उन्होंने रकम जमा की। दो साल पहले उनकी 1.25 लाख रुपये मेच्योर हो गई। आरोप है कि उनकी रकम वापस नहीं लौटाई जा रही है। आरोप लगाया कि उनकी तरह रुकसाना, साहान प्रवीन, ताहसीन, अरूप, भूरा आदि परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जन शक्ति के स्थानीय प्रतिनिधि अकील खान, अंजूम प्रवीन, शुभम गर्ग, शान अंसारी, ताजवरी सिंह के पास जमा है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!