जनप्रतिनिधियों के नाम से अभद्र पोस्ट चस्पा किए

रुद्रपुर। नगला अवैध अतिक्रमण मामले में पीआईएल डालने के खिलाफ जवाहरनगर व शांतिपुरी के कई जनप्रतिनिधियों के नाम से सार्वजनिक स्थलों पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अभद्र पोस्ट चस्पा किये हैं। इससे आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की लिखित शिकायत कर प्रतिष्ठा एवं जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में शिकायतकर्ताओं का कहना है कि 16 मार्च 2021 को उनका प्रतिनिधि मंडल पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय के नेतृत्व में डीएम से मिला और राजस्व गांव जवाहरनगर को प्रस्तावित नगला नगर पंचायत में न मिलाने की मांग की है। इसमें डीएम ने उन्हें 18 मार्च 2021 को आकर मामले में अपनी सहमति व असहमति दर्ज करने को कहा। नियत तिथि को जवाहरनगर को नगर पंचायत में न शामिल करने की लिखित आपत्ति दर्ज कराई गयी। अससं कुछ लोग उनसे द्वेष की भावना रखने लगे हैं। 19 जून 2021 की सुबह जवाहरनगर में पुलिया, विद्युत पोल एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उनके खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक पोस्ट चस्पा किये पाये गये हैं। जिससे ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने वरिष्ठ पलिस अधीक्षक से अपने सम्मान एवं जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। जिसके बाद मामले जांच को देर सायं पुलिस टीम ने जवाहरनगर पहुंच कर स्थलीय मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत दर्ज कराने वालों में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय, प्रकाश मनराल, प्रताप पपोला, ओम जोशी, संजय पटवाल व प्रधानपति ललित चंद कांडपाल शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version