जनपद स्तरीय एक दिवसीय मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन 30 को

अल्मोड़ा। महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र मीरा बोरा ने बताया कि जनपद में आर्थिक विकास, निवेश प्रोत्साहन व रोजगार के अवसर सृजित किए जाने के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से 30 नवम्बर को जनपद स्तरीय एक दिवसीय मिनी निवेशक कॉन्क्लेव, 2023 का आयोजन मैसर्स सुमन नेचर रिसोर्ट, सुन्दरपुर, बिन्सर रोड, अल्मोड़ा में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव, 2023 हेतु 56 इकाइयों के द्वारा 533.245 करोड़ का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। अभी तक 28 इकाईयों द्वारा 382.315 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर किये जा चुके है। शेष निवेशकों द्वारा 30 नवम्बर को एमओयू हस्ताक्षर किया जाना है। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के इच्छुक उद्यमी 30 नवम्बर को इस कार्यक्रम स्थल पर एमओयू हस्ताक्षर किये जाने हेतु आमंत्रित हैं। अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु दूरभाष न. 9456108999, 9536380148 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!