जंगली सूअर ने किया बच्चे को घायल

चमोली। चेपड़ो के निकट टुंडरी में जंगली सूअर ने गांव के पास जंगल में लकड़ी लेने गए बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया हैं। बच्चे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह चेपड़ो के टुंडरी गांव का 11 वर्षीय सचिन पुत्र स्व दयाल बिष्ट अपने कुछ साथियों के साथ गांव से लगे जंगल में लकड़ियां बीनने गया था, इसी दौरान अचानक जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया। अन्य साथियों के द्वारा सोरगुल करने पर सूअर वहां से भाग तो गया लेकिन इस दौरान उसने बच्चे को बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजन एवं ग्रामीण बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये जहां पर उसका उपचार किया जा रहा हैं।