बागेश्वर में 93 कोरोना संक्रमित मिले

बागेश्वर। बागेश्वर जिले में शनिवार को भी 93 नए संक्रमित आए हैं। जबकि 531 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 50 संक्रमितों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सीएमओ डा. सुनीता टम्टा ने बताया कि अब तक जिले से 169290 सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 7701 पाजिटिव केस आए हैं। 7212 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जनपद में 433 मरीजों में से छह संक्रमित मरीज का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है। 427 संक्रमित घर पर आइसोलेट किए गए हैं। अब तक 56 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।


Exit mobile version