जंगल में पुलिस का छापा, नाबालिग समेत दो पकड़े
रुड़की(आरएनएस)। संरक्षित पशु कटान की सूचना पर पुलिस ने सफरपुर गांव के जंगल में छापा मारा। पुलिस को देख पशु कटान कर रहे लोग वहां से भागने लगे। पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से ढाई क्विंटल संरक्षित पशु का मांस बरामद किया। साथ ही मौके से पशु कटान में इस्तेमाल किए गए उपकरण और संरक्षित पशु के अवशेष भी बरामद किए हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सफरपुर गांव के जंगल में संरक्षित पशु कटान किया जा रहा है। जिसके चलते तुरंत ही एसआई अशोक सिरसवाल और पंकज कुमार ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखकर पशु कटान कर रहे लोग मौके से भागने लगे। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। जिसमें एक का नाम मंसूर निवासी सफरपुर और एक नाबालिग है। जबकि सुभान, अफसार, अब्बास और अजीम मौके से फरार हो गए। मौके से संरक्षित पशु का ढाई क्विंटल मांस, उपकरण व संरक्षित पशु के अवशेष बरामद हुए हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल इसरार, लखपत, कांस्टेबल अर्जुन और भूपेंद्र आदि शामिल रहे।