जानकी सेतु पर पालिका कर्मियों से अभद्रता

ऋषिकेश। जानकी सेतु की सुरक्षा रेलिंग पर कपड़े सूखाने से रोकने पर एक युवक ने नगरपालिका के दो कर्मचारियों से बदलसूकी कर दी। हाथापाई होते ही उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद उन्होंने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ईओ ने पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर भी दी है। ईओ तनवीर सिंह मारवाह के मुताबिक पालिका कर्मचारी किशनलाल भट्ट और मने कुमार पूर्णानंद पार्किंग और जानकी सेतु के आसपास के अतिक्रमण हटा रहे थे। इस बीच जानकी सेतु की सुरक्षा रेलिंग पर सूख रहे कपड़ों को हटाया, तो एक युवक वहां आ धमका। गाली-गलौज करते हुए युवक ने बदलसूकी कर दी। इस दौरान युवक ने धमकी भी दी। मामला बढ़ने पर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित कर युवक को पकड़कर सुपुर्द कर दिया। ईओ ने बताया कि लिखित माफीनामा दिया है। कैलासगेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद युवक को छोड़ दिया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!