जन संवाद में दर्ज हुईं 13 शिकायतें

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।   विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 13 शिकायतें दर्ज हुई। छह शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। तिमली निवासी जीत सिंह रौथाण ने गदनू को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण के बाद भी कार्य शुरू न होने, मनसूना निवासी पूरण लाल ने किसान सम्मान निधि व वृद्धावस्था पेंशन न आने, बांसी गांव के भरत सिंह ने उनके द्वारा गोशाला निर्माण करवाने के बाद भी स्वीकृत धनराशि का भुगतान न होने, जग्गी कांडई निवासी अनूप सिंह ने पीएमजीएसवाई में उनके आवासीय भवन के ऊपर से जाने वाली सड़क का पानी आने, पुनाड़ वार्ड नं. 6 निवासी सुशील चंद्र डियूंडी ने जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित दुकानों के एवज में दुकान आवंटित करने, वार्ड नं. 7 निवासी केवलानंद कांडपाल ने उनके आवास तक अधूरे रास्ते निर्माण की शिकायत दर्ज की। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version