घोटालों में फंसे पूर्व मंत्री ने मांगी राज्यपाल कोश्यारी से पनाह: रघुनाथ नेगी
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने कहा कि एक पूर्व मंत्री के कार्यकाल में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की चौखट जाकर अपने आप को बचाने के लिए पनाह मांगी है। सोमवार को जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष व जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विकासनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि एक पूर्व मंत्री अपने मातहात अधिकारी और स्वयं को करीब एक सौ करोड़ के घोटाले में फंसता हुआ पा रहे हैं। कहा कि अधिकारी को अपने विभाग में प्रतिनियुक्ति पर रखने, साइकिल, सिलाई मशीन, वेल्डिंग मशीन, टूल किट आदि करोड़ों रुपये की खरीद एवं वितरण घोटाला, खाद्यान्न किट घोटाला, सहसपुर क्षेत्र में जमीन घोटाले में मंत्री अब खुद को फंसता हुआ देख रहे हैं। कहा कि बात को राजनीतिक घटनाक्रम बताया जा रहा है। कहा कि असलियत यही है कि पूर्व मंत्री अब अपने आप को बचाने के लिए दर दर भटक रहे हैं।