जन समुदाय को दी ग्लूकोमा से बचाव की जानकारी

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर विश्व ग्लूकोमा सप्ताह में गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। जन समुदाय को नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि 18 मार्च 2023 तक ग्लूकोमा से नेत्र सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सीएचओ के माध्यम से सभी 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आंखों की स्क्रिनिंग की जा रही है व ग्लूकोमो से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयोजित गोष्ठियों में सीएचओ द्वारा ग्लूकोमा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बताया गया कि अक्सर सिरदर्द रहना, बार-बार चश्में का नंबर बदलना, अंधेरे कमरों में दृष्टि समायोजन में कठिनाई होना, तेज रोशनी के चारों ओर इंद्रधनुषिया गोला दिखाई देना, आंख व चेहने में दर्द, उल्टी की शिकायत होना ग्लूकोमा का लक्षण है। सीएचओ द्वारा सभी 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से वर्ष में एक बार अनिवार्य रूप से आखों की जांच करवाने की अपील की। कहा कि ग्लूकोमा की पूर्व पहचान कर समय पर उपचार करने से दृष्टि को बचाया जा सकता है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमल सिंह गुसाईं बताया कि किसी भी जानकारी व सलाह के लिए निःशुल्क हेल्प लाइन 104 पर संपर्क किया जा सकता है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!