प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने बेटी-दामाद को पीटा

काशीपुर(आरएनएस)।   प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने उसके पति और ससुर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिवराजपुर थाना कुण्डा निवासी अंकिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 24 जनवरी 2024 को उसने अपनी सहमति से संजीव कुमार पुत्र राजाराम के साथ प्रेम विवाह किया था। इसी कारण उसके परिवार के लोग उसके ससुराल वालों से रंजिश रखते हैं। विवाद के चलते पुलिस उसके पति और ससुर को भी पाबंद मुचलका कर चुकी है। आरोप है कि 26 जून को रात लगभग दो बजे सर्वेश कुमार और विजेन्द्र कुमार पुत्र जयराम व सचिन पुत्र सुरेश सिंह सतेन्द्र पुत्र धर्मपाल लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। इन लोगों ने उसके और उसके पति संजीव के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version