जमनीपुर की साक्षी ने चेन्नई में जीता स्वर्ण पदक

विकासनगर। पछुवादून के जमनीपुर निवासी साक्षी शर्मा ने तमिलनाडु में संपन्न हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर पछुवादून के खेल प्रेमियों में खुशी है। पछुवादून में रक्षते आर्ट्स अकादमी संचालन कर रहीं साक्षी ने तमिलनाडु के चेन्नई शहर में नौ और दस अक्तूबर को संपन्न हुई अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता के तहत साक्षी ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया था। देश भर से आए करीब तीन सौ खिलाड़ियों में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। उनकी इस उपलब्धि पर विधायक मुन्ना चौहान, पूर्व विधायक नवप्रभात, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, प्रशिक्षक विवेक राठौर, खुशीराम राठौर, रश्मि महेंद्रू, अमित महाजन, अंकिता, विवेक गुप्ता, रीना, नीतू, रोहित, प्रकाश, मनीष आदि खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।


Exit mobile version