जमीन की धोखाधड़ी में तीन के खिलाफ मुकदमा

विकासनगर(आरएनएस)। थाना सहसपुर में जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्लाट के पैसे देने और रजिस्ट्री होने के बाद भी आज तक पीड़िता को न तो प्लाट मिला और न ही आरोपी उनके पैसे वापस कर रहे हैं। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि सोनी बड़थ्वाल, निवासी शिवराज नगर बड़ोवाला ने तहरीर देकर बताया कि सहसपुर क्षेत्र में उन्होंने रविद्र सिंह रावत से एक जमीन खरीदी थी। जो पवन मलेठा, निवासी रतनपुर की थी। जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी थी। लेकिन इस बीच रविंद्र रावत और मयंक मलेठा में आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद उनके खाता खतौनी पर रोक लग गई। बताया कि रविंद्र सिंह रावत ने उन्हें बताया कि मयंक मलेठा ने उन्हें पूरे पैसे नहीं दिए। जिसके कारण दोनों में विवाद हो गया। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद उन्होंने सभावाला चौकी में शिकायत की। जिसके बाद तीनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया। मयंक मलेठा ने वहां एक समझौता करवाया। जिसमें उसने संजय सिंह पंवार, निवासी कोटड़ा संतूर को अपना गारंटर बनवाया। आश्वासन दिया कि 18 अक्तूबर तक प्लाट उनके नाम हो जाएगा, लेकिन आज तक उन्होंने न तो प्लाट दिया और न ही पैसे वापस किए। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मयंक मलेठा, संजय पंवार और रविंद्र रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।