Site icon RNS INDIA NEWS

जमीन खुर्द-बुर्द करने वालों पर कार्रवाई हो

देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम (प्रशासन) से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि बल्लूपुर-पांवाटा सड़क को फोरलेन बनाने के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन को भूमाफियों की ओर से खुर्द-बुर्द किया जा रहा है, जिससे लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने खुर्द-बुर्द करने वाले माफिया और उनके साथ मिले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहा कि जिन लोगों की भूमि फोरलेन की जद में आ रही है, उनको उचित मुआवजा दिया जाए। एडीएम को मिलने वालों में जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, अनंत आकाश, इस्लाम अली, अकरम अली, गुमान सिंह, कुंदन सिंह, सलीम अहमद आदि शामिल थे। वहीं, एडीएम ने इस मामले में तहसीलदार विकासनगर और भूमि आधिपत्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।


Exit mobile version