जमीन के विवाद में भाई-भतीजों ने डंडों से पीटा, चार पर केस

काशीपुर(आरएनएस)।  जमीन के विवाद के चलते भाई-भतीजों ने लाठी डंडों से पीटकर ग्रामीण और उसके पुत्र को घायल कर दिया। पुलिस ने चार लोगों केस दर्ज किया है।ग्राम राजपुर निवासी शाहरुख अली ने कहा कि उसके पिता शेर मोहम्मद व चाचा नूर मोहम्मद के नाम भूमि है। उसका बंटवारा उसके दादा ने दोनों के बीच कर दिया था। चाचा नूर मोहम्मद इस बंटवारे से खुश नहीं थे। वह उसके पिता शेर मोहम्मद का हिस्सा लेना चाहते हैं। चाचा नूर मोहम्मद ने पिता शेर मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा किया हुआ है। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते 22 मई को उसके पिता घर से बाहर जा रहे थे। तभी नूर मोहम्मद भी अपने घर से बाहर निकला और उसके और पिता शेर मोहम्मद के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध पर नूर मोहम्मद ने अपनी पत्नि हनीफा पुत्र जावेद, परवेज को बुला लिया। इनके हाथों में डंडे थे। नूर मोहम्मद के कहने पर सभी ने उसे और उसके पिता शेर मोहम्मद को जान से मारने की नियत से डंडों से पीटा। शोर होने पर ग्रामीणों ने दोनों को बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग चले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।