जमीन के नाम पर सेवानिवृत्त कैप्टन से 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी
रुडक़ी। सेवानिवृत्त कैप्टन से जमीन के नाम पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में पीडि़त ने सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि शिवालिक नगर हरिद्वार निवासी आलोक कुमार गुप्ता सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन हैं। उन्होंने बताया कि आलोक गुप्ता को कुछ साल पहले लक्सर क्षेत्र में जमीन खरीदनी थी। लक्सर क्षेत्र के उनके कुछ परिचितों ने उन्हें एक जमीन दिखाई थी। यह जमीन अनूसूचित जाति के एक व्यक्ति की थी। जमीन दिखाने के बाद उन्होंने आलोक गुप्ता को लक्सर के निवासी सतवीर उर्फ सतेंद्र से मिलाया। उन्होंने बताया कि अनूसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन किसी अनूसूचित जाति के व्यक्ति को ही बेची जा सकती है। इसके बाद ही वह अनूसूचित जाति के व्यक्ति से जमीन खरीद सकते हैं। आलोक कुमार गुप्ता ने सतवीर उर्फ सतेंद्र से संपर्क किया। सतवीर को भी कुछ जमीन बेचनी थी। इसलिए सतवीर भी इसके लिए राजी हो गया। उन्होंने 18 लाख रुपये देकर यह जमीन सतवीर के नाम करा दी। कुछ दिन बाद उन्होंने सतवीर को जमीन का बैनामा करने के लिए डीएम से अनुमति लेने को कहा गया तो उसने इन्कार करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही, रकम वापस करने से भी मना कर दिया। धोखाधड़ी के बाद पीडि़त ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपित सतवीर उर्फ सतेंद्र निवासी लक्सर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।