जमीन कब्जा मुक्त नहीं होने पर महिला बच्चों सहित चढ़ गयी पानी की टंकी पर
हरिद्वार। पुलिस और प्रशासन से जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए कई बार शिकायत कर चुकी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गयी और वहां से कूदने की धमकी देने लगी। जिससे पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। पुलिस और नायाब तहसीलदार के समझाने के बाद बामुश्किल महिला नीचे उतरी। उसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। ज्वालापुर निवासी एक महिला ने कुछ भूमाफियाओं और पटवारी पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। इसी के साथ पुलिस और प्रशासन से भी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कई बार गुहार भी लगायी। महिला ने कुछ दिन पूर्व प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता कर पटवारी पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जमीन कब्जा मुक्त न होने पर आत्मदाह की चेतवानी दी थी। इसी के चलते महिला आज अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गयी और कूदने की धमकी देने लगी। महिला को बच्चों के साथ टंकी पर चढ़ा देख वहां मौजूद लोगों के हाथ-पांव फूल गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और नायाब तहसीलदार ने महिला को नीचे उतरने के लिए काफी समझाया, किन्तु महिला अपने इरादों से टस से मस नहीं हुई। महिला का आरोप है कि कुछ भूमाफियों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और राजस्व विभाग का पटवारी भी इस अवैध कब्जे में मिला हुआ है। जिसे हटाने को लेकर वह दर-दर भटक रही है। पुलिस और प्रशासन को कई शिकायतें करने के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय तक गुहार लगाने के बावजूद भी न्याय नहीं मिल रहा है। पुलिस और नायाब तहसीलदार के समझाने और कार्यवाही के आश्वासन के बाद महिला बच्चों के साथ नीचे उतरी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली।