जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

रुडक़ी।  दूसरे की जमीन के फर्जी कागजात बनाकर एक व्यक्ति को दिखाकर जमीन दिलाए जाने के नाम पर उससे लाखों रुपये हड़प लिए। जब पीडि़त द्वारा जमीन का बैनामा करने की बात की गई तो आरोपी उसे टालते रहे। बाद में पीडि़त द्वारा जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। इस संबंध में पीडि़त द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। कोतवाली गंगनहर रुडक़ी क्षेत्र के साउथ प्रीत विहार निवासी महावीर प्रसाद पुत्र पूर्णानंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दिन पूर्व लंढौरा निवासी एक व्यक्ति उनके संपर्क में आया उसने उन्हें जमीन दिलाने की बात की बताया कि जिस व्यक्ति की जमीन है वह दिल्ली निवासी है। जमीन के कागजात दिखाए गए। जिस पर विश्वास करते हुए पीडि़त द्वारा आरोपियों को 7.50 लाख रुपये पेशगी दे दिए गए। बाकी रकम बैनामे पर दिए जाने की बात हुई। समय गुजरा तो पीडि़त द्वारा आरोपियों से जमीन का बैनामा कराए जाने की बात की गई तो वह उसे लॉकडाउन आदि का बहाना बनाकर टालते रहे। काफी जद्दोजहद की गई लेकिन आरोपियों ने जमीन का बैनामा करने के लिए उससे कोई भी वायदा नहीं किया। जिसके बाद उसे संदेह हुआ उसके द्वारा जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिस जमीन के कागजात दिखाए गए हैं वह जमीन उनके नाम पर है ही नहीं। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पीडि़त द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम मुकेश चौहान निवासी दिल्ली तथा राजेंद्र पुत्र बिशंबर निवासी मोहल्ला गुर्जर वाड़ा लंढौरा कोतवाली मंगलौर बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना लंढौरा चौकी प्रभारी नितेश शर्मा को सौंपी गई है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


Exit mobile version