जलवायु परिर्वतन परियोजना में किया निरीक्षण

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के डीजीएम भूपेंद्र कुमावत ने जखनोली जलागम जलवायु परिवर्तन परियोजना में निर्माणाधीन गतिविधियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण काश्तकारों की सहभागिता परियोजना की सफलता का मूल मंत्र है। जिस उद्देश्य से योजना को ग्रामीण कृषि विकास बैंक द्वारा परियोजना में जखनौली जलागम क्षेत्र में एटीआई के माध्यम से स्वीकृति मिली हैं उसको धरातल पर उतरना समिति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जखनोली जलागम समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश बहुगुणा की अध्यक्षता में जैली में हुई बैठक में समिति के सदस्यों को यह जानकारी उन्होंने अपने संबोधन में दी। उन्होंने समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बैठक के फलस्वरूप उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर डीडीएम श्रेयांश जोशी, सचिव अनसूया फर्सवाण, फरशुराम भट्ट, विनोद कंडारी, आरती रावत, त्रिलोक सिंह, नरेंद्र पंवार, हरिकृष्ण भट्ट, राकेश भट्ट, जेई विक्रम जगवान , राजेंद्र भट्ट आदि मौजूद थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is