जलाशयों, नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए रखें अधिकारी : डीएम

रुद्रपुर। डीएम युगल किशोर पंत ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर एक बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जलाशयों व नदियों के जलस्तर पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने को कहा। उन्होंने जलभराव होने वाले क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों को तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम, सीओ व तहसीलदार को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों से वार्ता करें एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। रविवार को बैठक के दौरान डीएम ने आपदा प्रबंधन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पहाड़ों में हो रही बारिश की भी जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को समय से अलर्ट करने और उनके विस्थापन के लिए सभी विकल्प तैयार रखने के निर्देश दिए। पंचायतीराज, शहरी विकास, शिक्षा, सिंचाई तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखने को कहा। उन्होंने शेर नाला, लेबड़ा तथा बैगुल नदी के साथ ही बौर जलाशय के जलस्तर पर भी विशेष नजर रखने को कहा। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी आपदा एवं अनहोनी की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के फोन नंबरों 05944-250719, 250250, 250823 और टोल फ्री नंबर-1077 पर दें। यहां एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार नीतू डागर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।


Exit mobile version