जल निकासी के लिए डाली जा रही पाइप लाइन को लेकर विवाद

रुड़की(आरएनएस)।  कृष्णानगर में जल निकासी का पाइप डालने के लिए खोदी जा रही सड़क का कार्य लोगों ने रुकवा दिया। इस दौरान दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। पाइप लाइन डालने का कार्य झबरेड़ा विधायक विरेंद्र जाती के विधायक निधि से हो रहा था। रुड़की के कृष्णानगर स्थित 20 नंबर गली में पानी की निकासी के लिए तालाब तक सड़क खोदकर पाइप लाइन डालने का कार्य गुरुवार को शुरू किया गया। यह पाइप लाइन विभिन्न गलियों से होते हुए 12 नंबर स्थित तालाब तक जा रही थी। लेकिन गली नंबर 12, 16 और अन्य गलियों के निवासियों ने विरोध कर कार्य को रुकवा दिया।


Exit mobile version