जल निगम पेंशनर्स को मिले संशोधित ग्रेज्युटी का लाभ
देहरादून। उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने मैनेजमेंट से एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 के बीच रिटायर होने वाले कर्मचारियों को संशोधित ग्रेज्युटी का लाभ देने की मांग की। एमडी जल निगम से सभी मांगों के निस्तारण को आगामी बोर्ड बैठक में फैसला लेने की मांग की। एसोसिशन के प्रतिनिधिमंडल ने एमडी उदयराज से मुलाकात में कहा कि एक जनवरी 2017 से स्थगित राशिकरण की सुविधा को बहाल किया जाए। जल निगम में अनुकंपा से कार्यरत पारिवारिक पेंशनर्स पाने वालों को सरकारी विभागों की तरह महंगाई भत्ते का लाभ दिलाने पर जोर दिया। कहा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार 16 कर्मचारियों को 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष कर रिटायरमेंट के लाभ दिए जाएं। वर्ष 2006 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में दिए गए एक ग्रेड पे जोड़कर वेतन निर्धारण का लाभ दिया जाए। वर्ष 2016 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों को पेंशन रिवाइज करते हुए लाभ दिया जाए। उत्तराखंड के बनने से पहले वर्ष 1993 और वर्ष 1996 के बीच उत्तराखंड पर्वतीय संवर्ग का विकल्प देने वाले कर्मचारियों, आश्रितों को पेंशन, पारिवारिक पेंशन का लाभ उत्तराखंड जल निगम से दी जाए। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष पीएस रावत, महासचिव प्रवीन रावत, अवधेश कुमार, ईश्वरपाल शर्मा, मनमोहन सिंह नेगी, एसएस रावत, जीएस नेगी आदि मौजूद रहे।