जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों पर रोक लगाने की मांग

विकासनगर(आरएनएस)।  ग्राम कुराड़, खनाड़, सिचाड़ के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी चकराता को ज्ञापन भेजकर पेयजल निगम पुरोड़ी-डाकपत्थर द्वारा गांव में होने वाले जल जीवन मिशन के कार्यो को निरस्त करने की मांग की है। लेकिन विभाग उसके बाद भी कार्य नहीं रोक रहा है। उन्होंने विभाग से उक्त कार्यो को बंद करने की बात कही है।ग्रामीणों का कहना है कि इन गांवो में पूर्व में ही पर्याप्त पेयजल लाइन बिछी हुई हैं। लेकिन विभाग सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए बेवजह लाइन बिछाए जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि कि पूर्व में भी वह विभाग से इस बारे में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालो में प्रधान दीपो देवी, अर्पित जोशी, लाखीराम, गुड्डू, कांतिराम नकटा, स्याणा मातवर सिंह, नरेश भट्ट, मेहर सिंह, बारू सिंह आदि शामिल रहे।