21/12/2024
जखेट में पौराणिक पांडव लीला नृत्य प्रांरभ
चमोली(आरएनएस)। आदिबदरी तहसील के जखेट (खेती )गांव में गत शुक्रवार शाम से पौराणिक पांडव लीला नृत्य का मंचन प्रारंभ हो गया। मेले का उद्धाटन करते हुए एडवोकट देवेन्द्र नेगी ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति का द्यौतक हैं। इनसे हमारी प्राचीन संस्कृति एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी में हस्तातरित होती है। वहीं यह आज भी मनोरंजन एवं मेल मिलाप के भी साधन बने हुये हैं। मेला अध्यक्ष पूरन सिंह ने बताया कि गैंड़ा मेला 24 दिसंबर मंगलवार को आयोजित होगा। इस अवसर पर निर्वतमान उप प्रमुख हेमेन्द्र कुंवर, निर्वतमान प्रधान रेवत सिंह, मेला अध्यक्ष पूरन सिंह, निर्वतमान क्षेपंस हरेन्द्र चौधरी, भाजपा मंडल महामंत्री नारायण नेगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।