जाखनदेवी सड़क पर डामरीकरण की मांग को लोनिवि पहुंचे लोग

अल्मोड़ा। विनय किरौला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने अल्मोड़ा जाखन देवी मार्ग पर जल्द डामरीकरण का कार्य करने की मांग की। विगत दिनों विनय किरोला द्वारा जाखनदेवी सड़क की खस्ता हालत पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया था कि सड़क का निर्माण कार्य 10 दिवस के भीतर पूरा किया जाएगा। तय समय सीमा पर कार्य नहीं होने पर बुधवार को विनय किरोला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शीघ्रातिशीघ्र डामरीकरण की मांग की। वार्ता में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए जल निगम द्वारा दी गई धनराशि उन्हीं को वापस की जा रही है तथा जल निगम द्वारा ही सीवर लाइन निर्माण के दौरान खुर्द बोर्ड की गई सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर भूतपूर्व अर्धसैनिक कमांडेंट मनोहर नेगी, विनोद तिवारी भी मौजूद रहे।