जैन सन्यासी नंदी महाराज के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग

विकासनगर। दिगंबर जैनाचार्य 108 श्री काम कुमार नंदी महाराज के अपहरण और निर्मम हत्या के विरोध में सागर चेतना प्रवाह न्यास ने तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कर्नाटक सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। न्यास के अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने बताया कि बीती 6 जुलाई को नंदी गिरी आश्रम, नंदी पर्वत, ग्राम हिरेकोड़ी, तालुका चिकोड़ी, जनपद बेलगांव (कर्नाटक) में प्रवास कर रहे जैनाचार्य 108 श्री काम कुमार नंदी महाराज की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने आश्रम में घुसकर आचार्य श्री के साथ मारपीट की और करंट लगाकर उनको भीषण यातनाएं देकर हत्या कर दी। ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष जैन, अमर कुमार जैन, विभोर जैन, प्रदीप कुमार जैन, सचिन जैन, विनोद कुमार जैन, वैभव जैन, पूनम जैन, उषा जैन, शिवानी जैन, नीरज जैन, गौरव जैन, निखिल जैन और मयूर जैन आदि शामिल रहे।