जेल में मुलाकात पर लगी रोक हटी

हरिद्वार। जिला जेल में कोरोना संक्रमण के मददेनजर कैदियों से मुलाकात पर लगाई गई रोक अब हटा ली गई है। कैदियों के परिजन अब सामान्य प्रक्रिया के तहत मुलाकात कर सकते हैं। इससे उन्हें राहत मिली है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिला जेल में कैदियों से मुलाकात प्रतिबंधित लगा दिया गया था। उससे पूर्व आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आने वाले लोगों को उनके परिजन से मुलाकात करने दी जा रही थी। ऐसे में कैदियों से मिलने के लिए परिजन परेशान हो रहे थे। रोजाना जेल के मुख्यद्वार से परिजनों को वापस लौटना पड़ रहा था। इधर, जेल के अफसर मुलाकात के संबंध में आदेश न आने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे थे।
जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि आईजी जेल के निर्देश पर अब मुलाकात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट की भी जरुरत नहीं है। सामान्य प्रक्रिया के तहत ही अब कैदियों से परिजन मिल सकेंगे।