जेल में हवालातियों की गुंडागर्दी, कैदी से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

पटियाला। सेंट्रल जेल पटियाला में हवालातियों ने एक कैदी से मारपीट की। इस मामले में त्रिपड़ी थाने की पुलिस ने 5 हवालातियों, जिनमें अमर कल्याण पुत्र बबलू कल्याण निवासी धीरू माजरी, गुरप्रीत सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी प्रताप नगर पटियाला, नवाब शाह पुत्र अली हुसैन निवासी लक्कड़ मंडी पटियाला, रूबी शर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी संता बंता पटियाला, हरविंदर सिंह पुत्र जग्गा राम निवासी धीरू माजरी पटियाला खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस मामले में कैदी हरजिंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी गांव नूरपुर सेठा (फिरोजपुर) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ड्रामा बैरक नंबर 2 में बतौर निगरानी ड्यूटी पर था, तब उक्त व्यक्ति बैरक में शोर मचाकर दूसरों को परेशान कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने रोका तो उन्होंने उसको पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 323, 341, 506, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।