जहरीला पदार्थ गटकने से सिंचाई विभाग के कर्मी की मौत

रुडकी। जहरीला पदार्थ गटकने से शहर में सिंचाई विभाग के कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कर्मी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। विनोद कुमार (53) निवासी आदर्श नगर सिंचाई विभाग में कर्मचारी थे। रविवार सुबह के वक्त उन्होंने जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो वह विनोद को बीएसएम तिराहा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कर्मी ने जहरीला पदार्थ क्यों और किन परिस्थितियों में गटका है इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि सिंचाई विभाग के कर्मी के जहरीला पदार्थ गटकने की सूचना पर उप निरीक्षक रोहित कुमार मौके पर पहुंचे थे। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


Exit mobile version