जहरखुरानों ने सेना के जवान के 50 हजार उड़ाए

रुड़की। जहरखुरानों ने सेना के जवान को नशीला पदार्थ खिलाकर हजारों की नगदी उड़ा दी। पीड़ित जवान उपचार के बाद कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जहरखुरानों का पता लगा रही है। शुक्रवार को सेना का जवान अपने साथी के साथ सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचा। जवान ने पुलिस को बताया कि वह छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था। एक दिन पहले वह आईएसबीटी दिल्ली से बस में बैठकर रुड़की में अपने तैनाती स्थल पर लौट रहा था। जवान ने बताया कि बस में उसे किसी ने कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद वह बोहोश हो गया। मुजफ्फरनगर के पास से जहरखुरान उसका बैग उठाकर फरार हो गए। बस जब रुड़की बस स्टैंड पर पहुंची तो जवान अर्द्धबेहोशी की हालत में आर्मी गेट पर पहुंचा। इसके बाद जवानों ने उसे उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद होश आने पर जवान ने पुलिस को तहरीर पुलिस को देते हुए बताया कि बैग में 50 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड सहित अन्य जरुरी कागजात थे। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


Exit mobile version