छात्र के साथ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज

रुड़की। रंजिश के चलते एक छात्र को स्कूल की छुट्टी के बाद कुछ युवकों ने घेर लिया और उसे पर लाठी-डंडों से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल छात्र को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्ना खेड़ी निवासी अमन पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र गांव मखदुमपुर स्थित इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। पीड़ित का कहना है कि कुछ लोग उससे और उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। इसके चलते एक सितंबर को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद आरोपियों ने उसे कॉलेज के बाहर घेर लिया। सभी आरोपियों ने अपने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी।


Exit mobile version