दोस्त ने खाया जहर, चिकित्सक के पास ले जा रहे दोस्त की बाइक रपटने से मौत

काशीपुर। पारिवारिक कारणों से जहर का सेवन करने वाले दोस्त को चिकित्सक के पास ले जा रहे युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसमें तीनों युवक घायल हो गये। पीछे बैठे युवक के सिर पर गंभीर चोट लग गई। जब तक तीनों को अस्पताल ले जाया जाता गंभीर घायल युवक के दम तोड़ दिया। बरहैनी चौकी इंचार्ज बसंत प्रसाद ने बताया कि ग्राम हरसान सेमल में रहने वाले इंदर ने पारिवारिक कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। हालत बिगडऩे पर गांव के ही सोनू सिंह और आकाश मोटरसाइकिल से इंदर को अस्पताल ले जा रहे थे। संतोषपुर के पास इनकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर फिसल गई। हादसे में पीछे बैठे सोनू सिंह के सिर पर गहरी चोट लग गयी। जब तक लोग तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचते, सोनू सिंह (26) पुत्र गिरधर सिंह दम तोड़ चुका था। चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं उपचार के बाद इंदर को बचा लिया। आकाश की हालत भी ठीक बतायी जा रही है। उधर, सोनू की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर बरहैनी चौकी इंचार्ज बसंत प्रसाद मय टीम मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिये काशीपुर भेज दिया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!