जागरूकता रैली से दिया बाल विवाह रोकने का संदेश

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  अक्षय तृतीया पर मजिरकांडा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल विवाह के खिलाफ जनजागरूकता रैली निकाली। शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हीरा भट्ट ने आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर के साथ रैली निकाली। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। रैली सेठीगांव, अठखोला, लेक, मल्ली मजिरकांडा तक निकाली गई। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ 30 महिलाओं ने गांव-गांव जाकर नारों से लोगों को बाल विवाह को लेकर जागरूक किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भट्ट ने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत 21 साल से कम उम्र का लड़का और 18 साल से कम उम्र की लड़की कानूनन विवाह योग्य नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह करते हुए अथवा कराते हुए पाया जाता है तो उसे दो वर्ष का कठोर कारावास या एक लाख का जुर्माना लगेगा। रैली में कमला भट्ट, पार्वती भट्ट, सरस्वती भट्ट, आशा, इंद्रा भट्ट, अनिता भट्ट, सावित्री भट्ट, किरन भट्ट, चंद्रकला भट्ट, सीता देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।