
अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद में पुलिस की ओर से स्कूल-कॉलेजों, नगर, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सोमेश्वर पुलिस ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सोमेश्वर में छात्राओं को जागरूक किया। अभियान के तहत महिला हेड कांस्टेबल भगवती पाल और होमगार्ड उषा पांडेय ने छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाव, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों, बाल विवाह, महिला अपराध और यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। पुलिस टीम ने छात्राओं और शिक्षकों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी, जिनमें डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 प्रमुख रहे। इस अवसर पर सभी को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता लेने की अपील की गई।