23/09/2024
पानी का बिल भेजा 50 हजार रुपये, लोगों ने काटा हंगामा, प्रदर्शन
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड पेयजल निगम के खिलाफ सोमवार को जगजीतपुर के लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आरोप है कि पेयजल निगम ने दो माह का पानी का बिल 50 हजार रुपये तक बनाकर भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के चलते बिलों में त्रुटि हुई है। संशोधित बिल दोबारा भेजे जाएंगे। जगजीतपुर और आसपास की विभिन्न कालोनियों के लोगों ने सोमवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने बताया कि संस्थान की ओर से दो माह का पानी का बिल 30 हजार से 50 हजार रुपये तक भेजा गया है। दो माह पहले विश्व बैंक ने क्षेत्र में पानी की नई पाइप लाइन बिछाने का काम किया था। तब करीब एक हजार उपभोक्ताओं को नई पाइप लाइन से जोड़ दिया गया।