जगजीतपुर में हाथी आने से दहशत में आए लोग

हरिद्वार(आरएनएस)।  कनखल थाना क्षेत्र की जगजीतपुर स्थित दो कॉलोनियों में बुधवार तड़के हाथियों के आने से लोग दहशत में आ गए। वन विभाग की गश्ती टीम ने हाथियों को आबादी क्षेत्र से बाहर निकालकर जंगल की खदेड़ा। तड़के करीब चार से पांच बजे के बीच श्यामपुर और हरिद्वार रेंज क्षेत्र से निकलकर हाथी जगजीतपुर गांव में आ गए। दो से तीन हाथी जगजीतपुर की माया विहार कॉलोनी, जबकि दो हाथी राधा एनक्लेव के आबादी क्षेत्र में आ गए। हाथियों को देख लोग घरों में कैद हो गए। सूचना पर पहुंची हरिद्वार लक्सर मार्ग पर गश्त कर रही वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने शोर मचाते हुए हाथियों को जंगल की ओर भगाया। हरिद्वार वनप्रभाग की हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जगजीतपुर में हाथियों का प्राचीन कॉरिडोर होने के कारण इस क्षेत्र में हाथियों का आवागमन बना रहता है। क्षेत्र में हरिद्वार लक्सर मार्ग पर वन विभाग की टीम 24 घंटे गश्त करती है। बुधवार की तड़के जगजीतपुर में आए हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।


Exit mobile version